संतोष मिश्र की रिपोर्ट
बहराइच इंडो नेपाल बॉर्डर रुपईडिहा मे खुलेआम बार्डर पुलिस व कस्टम पुलिस को चुनौती देते हुये शराब तस्कर रोज़ नये नये हथकंडे अपनाते हुये पुलिस के नाक के नीचे ही खुलेआम शराब की तस्करी कर रहे हैं वही कैरिंग के रुप मे नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। शराब माफिया बहराइच रुपईडीहा बॉर्डर पर बच्चों से शराब की ढुलाई करवाते हैं। यहाँ नेपाली शराब की खेप बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही है। नेपाली शराब की तस्करी नेपाली गांव जमुनहा से खुलेआम भारत सीमा के अंदर भेजी जाती है। योगीराज में भी शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं। महिला पुरुष तो दूर शराब माफिया अब बच्चों को भी शराब तस्करी के इस धंधे में शामिल कर पैसों के लालच में नौनिहालो का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं जबकि यह सब देख कर आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस मौन धारण किये है। आखिर पुलिस की, आबकारी विभाग की व स्थानीय नागरिकों की कुम्भकरणी नींद कब टूटेगी। यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है।