जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट :
उन्नाव : नगर पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारियों ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष द्वारा अपने निजी कार्य न करने पर गाली गलौज के साथ ही अभद्रता कर अपमानित किया जा रहा है जिससे नाराज होकर कर्मचारियों ने कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
आसीवन थाना क्षेत्र के नगर पंचायत रसूलाबाद में 28 सफाई कर्मचारी नियुक्त है जिन पर नगर की साफ-सफाई करने का दायित्व है समाजवादी पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी द्वारा इन कर्मियों से सफाई करने के अलावा अध्यक्ष अपने निजी कार्य कराते हैं न करने पर अपसेंट करने के साथ ही अभद्रता कर अपमानित किया जाता है और नौकरी से निकाल देनी की धमकी दी जाती है जिससे पीड़ित होकर कर्मचारियों में कल्लू,राजू,राजेन्द्र,सेवक लाल,मिठाई लाल,जग जीवन लाल,रेशम,मुकेश, राकेश,लउवा,सर्वेश,मुनेश्वर आदि।शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय के गेट पर एकत्र होकर कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए हैं उनका कहना है कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा हम लोगों से नगर का कार्य कराया जाय लेकिन निजी कार्य नहीं करेंगे।