सूर्य प्रकाश नारायण पाठक
मिर्ज़ापुर के सिखड़ चुनार कोतवाली के मगरहा गांव निवासी कान्हा सिंह उर्फ़ सूरज 18 वर्ष की बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक की वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मंगलवार को देर रात मौत हो गया। बताया जाता है की उक्त युवक इसी वर्ष 12th की परिक्षा पास किया था सोमवार कोचिंग के लिए वाराणसी चितइपुर गया था। मंगलवार को वापसी में सुबह एक पेट्रोल पम्प से पेट्रोल लिया उसके बाद घर के लिए चल दिया चितइपुर पुलिस चौकी के पास बाइक ट्रैक्टर में टक्कर हो गयी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस की सहायता से घायल को ट्रामा सेंटर पहुचाया गया जहाँ पर इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी कान्हा अपने माँ का इकलौता चिराग था माँ सीमा देवी का रो रो कर बुरा हाल है वही दो साथी भाग निकले पिता की मौत दो साल पहले हो गयी थी गाव मे मातम छा गया।