राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
आधुनिक समय को देखते हुए स्वास्थ्य प्रशासन का हर एक अंग हाईटेक हो रहा है शासन के निर्देशानुसार सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टैबलेट दिए।
आधुनिक समय को देखते हुए स्वास्थ्य प्रशासन का हर एक अंग हाईटेक हो रहा है शासन के निर्देश के क्रम में मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अभय चन्द्र श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलाबाद स्थित जिला क्षय रोग अस्पताल में 16 स्वास्थ्य कर्मियो को टेबलेट (लैपटाप) प्रदान किया। स्वास्थ्य कर्मी अब जनपद के टीवी के ग्रसित मरीजो का डाटा आनलाइन प्रेषित करेगे। साथ ही मरीजो को दी जा रही है दवा सहित अन्य विवरण आनलाइन होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अभय चन्द श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देश आज समारोह के माध्यम से एसटीएस, एसटीएलएस, डीपीपीएम कैबिनेट एलटी को टेबलेट प्रदान किया गया। उन्होने बताया कि अब यह सभी स्वास्थ्य कर्मी सम्पूर्ण विवरण क्षय रोग से ग्रसित मरीजो का विवरण आनलाइन करेगे। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 एस0डी0 ओझा, वरिष्ठ लिपिक सुनील कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।