जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट
उन्नाव।देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी भष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं सांसद निधि द्वारा सीसी व नाली निर्माण में सफेद पोश व ठेकेदारों की मिलीभगत से सरकारी धनराशि का बंदर-बांट किया गया।
विकास खंड मियांगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मवई बृम्हनान सफीपुर मियांगंज मार्ग मेन रोड से हीरा लाल के दरवाजे तक सीसी व नाली निर्माण कार्य सांसद डाक्टर सच्चिदानंद हरि साक्षी महराज के निधि द्वारा 2016-2017 में कराया गया था कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश ग्रामीण आवास परिषद लखनऊ द्वारा हुआ सीसी व नाली निर्माण में जमकर धांधली की गयी सीसी रोड निर्माण के बाद अब ग्रामीणों का कहना है कि पूरे मार्ग की गिट्टी बिनी जा सकती है और नाली निर्माण नहीं किया गया व सीसी सङक का कमीशन मिला उसे सफेद पोश व ठेकेदार खा गये।
सरकारी धनराशि का बंदर-बांट कर लिया गया।देश के प्रधानमंत्री भष्टाचार पर अंकुश लगाने का पूरा जतन कर रहे उनके ही टीम के रक्षक ही भक्षक बन बैठे है जिले के सांसद तो जनता के रहमो कर्म से बन गये उन्हें यह भी पता नहीं की एक ऐसा भी गांव है जो उनके जिले में आता है सीसी व नाली निर्माण हुआ उसका उद्घाटन भी नहीं हुआ उनके नाम का पत्थर लग गया पत्थर में सीसी सङक व नाली निर्माण कार्य दर्शाया गया ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ खाना पूर्ति सीसी निर्माण हुआ नाली निर्माण नहीं कराया गया और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है सरकारी धनराशि का दुरुपयोग किया जा रहा है सबको कमीशन चाहिए।प्रधान मंत्री की मंशा पर उनके ही सांसद पानी फेरने में जुटे हुए।सीसी व नाली निर्माण में घपला किया गया ग्रामीणों ने बताया कि सङक की गिट्टी झाङू से इकट्ठा की जा सकती है।ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से जांच कराने की मांग की है।