संगठन जिले में हमेशा आपसी सौहार्द के लिए काम करता रहा है-बलदेव सिंह

संतोष यादव की रिपोर्ट

सुल्तानपुर। जिला सुरक्षा संगठन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संगठन के कैम्प कार्यालय पर सम्पन्न हुआ।जहाँ सभी पदाधिकारियों  ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

नगर के दरियापुर स्थित मीत एसोसिएट पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह  में अध्यक्ष बलदेव सिंह ने संगठन के इतिहास पर प्रकाश डाला और कहाकि संगठन हमेशा जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए काम करता रहा है।

संरक्षक कमल नयन पांडेय ने कहाकि संगठन आज पुलिस की खैर एवं गिरफ्त से आजाद हुआ है। इस आजादी में नगर से जिले भर में प्रसार होगा। उन्होने कहाकि जिस दिन हिन्दू-मुस्लिम साझा मुद्दों को लेकर सड़क पर उतर गए उस दिन सम्प्रदाय चलाने वालों की दुकान बंद हो जाएगी। हमारा मकसद है इंसानियत को रास्ता दिखाना है।

इससे पहले संरक्षक आशीष अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया तथा जिला संयोजक सुंदर लाल टंडन ने  पदाधिकारियों को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई। संचालन डॉ नैय्यर रजा जैदी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष डॉ राजीव श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर सह संयोजक राम सागर गुप्ता, जाहिद जैदी, उपाध्यक्ष इलियास खान, सचिव अरुण जायसवाल, कोषाध्यक्ष भुलई राम गुप्ता, लेखा परीक्षक अजय कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता, प्रवक्ता डॉ राधेश्याम सिंह एवं श्याम देव यादव, जहीर जैदी, चरनजीत सिंह, विजय विद्रोही, शंकरलाल अयोध्यावासी, राकेश पांडेय, आनंद मिश्र, विनोद मिश्र, गोकरन पाठक, देवतादीन निषाद, संजय सिंह, अजय कुमार गुप्ता, हैदर अब्बास, अनुराग गुप्ता, विजय टंडन, कुलदीप गुप्ता, मो कासिफ आदि मौजूद रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *