सर्वेश कुमार की रिपोर्ट
सम्भल सरकार महिलाओं और बेटियों के साथ हो रहे छेड़ छाड़ के मामलों को लेकर तथा उनकी सुरक्षा को लेकर अनेको उपाय चला रही है ऐसे मामलों को लेकर महिलाओ बेटियों के साथ छेड़छाड़ जैसी अपराधिक घटनाएं ना हो इस पर रोक लगाने के लिए एंटी रोमियो स्कॉट टीम ने बुद्धवार को अभियान चलाया ।
संभल के चंदौसी तहसील में एंटी रोमियो एस्कॉर्ट टीम ने अभियान चला कर तथा बेटियों महिलाओं के कोचिंग सेंटर पर अनावश्यक रुप घूमने वाले एंटी रोमियो की धड़ पकड़ की। क्योंकि 10 मई को चंदोसी मे आई जी से कुछ लड़कियों ने शिकायत कि थी की उन्हें अनावश्यक घूमने वाले रोमियो से बड़ी दिक्कत होती है इसलिए चंदौसी शहर में एक चौकी को बनाया जाना चाहिए, जिसको संज्ञान मे लेकर संभल गेट में एंटी रोमियो पुलिस टीम की चौकी को स्थापित किया गया है गोशाला रोड पर मनीपाल की कोच्चिग सेंटर से लेकर कई जगह पर छापा मारी की जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा कोतवाली में कुछ समय के लिए उन्हें बंद कराने के उपरांत हिदायत दी गई की अगर भविष्य में दुबारा अनावश्यक रुप से घूमने फिरने का मामला प्रकाश में आया तो गिरफ्तार करके मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।