विजयनाथ चक्रवर्ती की रिपोर्ट :
बस्ती : जनपद के बहादुरपुर विकास खण्ड के कचूरे घाट के मनोरमा नदी के तट पर बुद्धवार के दिन देर शाम संत रविदास जी के जंयती के उपलक्ष्य में मेले का आयोजन किया गया जिसमें कचूरे ,नौली ,इटैली , रजपुरवा, सेमराचीगन, गोविन्दापुर के लोगों ने डीजे के साथ शोभायात्रा निकाली ।जिसमें लोगों ने डीजे के गानों पर खूब नाचे ।
वहीं दलित उत्थान समिति बहादुरपुर के लेखाकार घनश्याम गौतम के गांव पिपरौला मे मिशनरी गायिका मालती राव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें समिति के संचालक बुद्धविक्रम सेन,मुख्य संचालक सीताराम राव,संरक्षक रामसूरत राव एंव विजयनाथ चक्रवर्ती राजेन्द्र प्रसाद सहित धम्म के तमामलोग मौजूद रहे ।