सहरसा – मधेपुरा मुख्य मार्ग बैजनाथपुर चौक के तिलावे पुल के पास जन अधिकार पार्टी के द्वरा किया गया घंटो जाम

सहरसा से गुलशन कुमार की रिपोर्ट:

जन अधिकार पार्टी के कार्यकताओ ने सहरसा- मधेपुरा मार्ग के बैजनाथपुर चौक के तिलावे पुल के पास घंटो तक रखा जाम जिससे आने जाने वाले छोटे बरे सभी गाड़ी रहा टप

जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है।
प्राचीन काल में मामले में आज रहने वाला हमारा बिहार हर मामलों में सबसे पीछे हो गया है दीन प्रतिदिन बिहार की हालत बद से बदतर होती जा रही है विकास और सुशासन के नाम पर ढिंढोरा पीटनेे वाले या वर्तमान सरकार पूरी तरह से माफियाओं दलालों एवं भ्रष्ट अधिकारियों के गिरफ्त में है सरकारी शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवस्था चौपट हो जाने से आम लोग निजी स्कूल कोचिंग एवं नर्सिंग होम मे जाने को मजबूर है वहा बुरी तरह से शोषण और लूटपाट मचा हुआ है रोज नए नए घोटाले का पर्दाफास हो रहा हैं बियाडा भूमि घोटाला गर्भवास पोशाक एसी डीसी बिल सीजन शौचालय डस्टबिन आदि कई तरह के घोटाले में आम जनता की गाढ़ी कमाई से अर्जित सरकारी धन के अरबों रुपए की लूट हो चुकी है मजदूर पलायन रोकने का नाटक करने वाले इस सरकार में बालू गिट्टी मिट्टी आदि पर ठोस कानून के अभाव में लाखो लोग बेरोजगार होकर भुखमरी के शिकार हो चुके हैं बालूं को असंगठित गुंडों से छीनकर संगठित गुंडों के हाथ में देने की सरकारी साजिश चल रही है हमारी पार्टी इन चीजों का फ्री सेल चाहती है प्रत्येक विभाग में संविदा एवं मानदेय पर नौकरी देने के नाम पर बेरोजगारों के साथ अन्य तथा सरकारी कार्य प्रणाली को ध्वस्त किया जा रहा है बिहार लोक सेवा आयोग एवं कर्मचारी चयन आयोग सहित विभिन्न परीक्षा समिति एवं भारतीय आयोगों की हमेशा प्रश्न पत्र लीक होने एवं इससे कई तरह के भ्रष्टाचार से मेघावी छात्रों के भविष्य चौपट हो जा रही है इन सब समस्याओं के निर्णायक निदान हेतु जन अधिकार पार्टी ने आगामी 10 दिसंबर को बिहार के सड़कों पर चलने वाली तमाम गाड़ियों एवं रेलगाड़ियों का चक्का जाम करने का निर्णय लिया है साथ ही यदि बिहार सरकार इसके बावजूद भी इन चीजों पर लगाम लगाने में नाकाम होती है तो पार्टी ने 16 दिसंबर 2017 को बिहार बंद का ऐलान किया आंदोलन के मुख्य मांग

(1) समान शिक्षा एवं समान चिकित्सा व्यवस्था लागू करो

(2) बालू गिट्टी मिट्टी को फ्री सेल करो
(3) संविदा कर्मियों को नियमित एवं समान काम समान वेतन लागू करो

(4) कमजोर गरीब एवं दलितों पर बढ़ते अपराध तथा पुलिसिया आतंक पर रोक लगाओ
(5) हर तरह के घोटाले की शख़्ति से जांच तथा सभी परीक्षार्थियों को पारदर्शी बनाओ
जिसमे शामिल
(1) भारती झा जिला अध्यक्ष
(2) गौतम कृष्ण पूर्व वीडियो
(3)शशि यादव प्रदेश सचिव सहरसा
(4) रंजन यादव जिला युवा अध्यक्ष
(5) सलाम साहब जिला अध्यक्ष
(6) दीपक यादव
(7) अशोक यादव
(8) संजय यादव
(9) इंदल मुखिया
(10) मनोज पासवान
(11)नरेश गुप्ता
(12) रूपेश राजेश नीतीश आशीष आदि उपस्थित थे।।।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *