सर्वेश कुमार की रिपोर्ट
संभल थाना धनारी क्षेत्र से गुजरने वाली महावा नदी के जंगल को खनन माफियाओं ने अपनी शरण स्थली बना रखी है । रात्रि में अवैध तरीके से खनन कर सूरपुर हरपरी सिंहपुर मुकुटपुर आदि गांव से महावा के किनारे से खनन कर आगरा मुरादाबाद हाईवे से गुजर कर माफिया खनन कर निकट की मंडी बहजोई ले जाते है । इसके साथ साथ पीपलबाडा से बैलगाडियों के द्वारा खलीलपुर के रास्ते पाठकपुर बालू का अवैध कारोबार धडल्ले से चल रहा है । जिसमें पुलिस की मौन सहमति के चलते माफियाओं के हौसले बुंलद हैं ।