*जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट*
उन्नाव ब्यूरो।मांखी क्षेत्र में आपसी विवाद के बाद मारपीट हो गई जिससे युवक गभींर रूप से घायल हो गया पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने एन सी आर दर्ज कर ली है और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
माँखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इसुनिया गांव के मजरा बाबा खेड़ा गांव निवासी दिनेश पुत्र राधेश्याम गांव में ही बुद्धी लाल की दुकान पर खड़ा था तभी गांव निवासी मनोज पुत्र गंगा प्रसाद ने पान मसाला खिलाने के कहा उसने पैसे न होने की बात कही इसी बात को लेकर विवाद हो गया तो मनोज ने पास पडा डंडा उठाया और मारने लगा गामीणो ने दोनों के अलग कर बीच बचाव कराया पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।