संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट
बलिया : जिले के 14 केंद्र पर पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। पूरी परीक्षा पर तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी बनी रही। परीक्षा को देखते हुए भारी सतर्कता बरती गई थी। कोषागार के डबल लॉक से परीक्षा का पेपर सभी केंद्रों पर समय से पहुँचाया गया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत व पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने भी कई केंद्रों पर भ्रमण कर परीक्षा की शुचिता का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने कई परिक्षर्थियो के प्रवेश पत्र आदि भी जांचे। जिलाधिकारी ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश देते रहे कि परीक्षा की शुचिता को बनाए रखा जाए। इससे पहले सभही केंद्रों पर बकायदा चेक करने के बाद ही परिक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। अंदर भी एकदम सख्ती बरती जा रही थी। मंगलवार को भी दो पालियों में यह परीक्षा होगी।