राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर-सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने पुरानी सब्जी मंडी में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि वृक्ष जीवन के लिये और आने वाली पीढी के लिये बेहद उपयोगी है। वृक्ष लगाकर उसका पालन-पोषण एक बच्चे की तरह करना चाहिये उन्होंने कहा कि आज हरे पेड़ों के कटान से धरती की हरियाली नष्ट होती जा रही है। यही हरे पेड़ हमें जीवन दायनी शुद्ध वायु प्रदान करते हैं। हमारा उत्तरदायित्व है कि सब धरती माँ का पौधरोपण कर शृंगार करें। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता विवेकानंद वर्मा सभासद राजेश वर्मा निरंजन लोहिया घनश्याम गुप्ता सत्य प्रकाश गुप्ता सिपाही पिन्टू वर्मा सभासद सुनील अजय वर्मा.सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।