– पंचायत मित्र द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम में भारी भष्टाचार का आरोप
-21आवासो लाभार्थियों से खाते से निकलावा कर अपने पास रखने का शिकायत का छाया रहा मुद्दा।
जमीर अंसारी की रिपोर्ट
सोनभद्र। रार्बट्सगंज विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मारकुंडी मे शुक्रवार की सायं ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला मंत्री आशुतोष कुमार चतुर्वेदी ने श्याम प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर ग्रामीण जनता को केंद्र व प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी एवंम लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए क्षेत्र के जन समस्याएँ सुनी।इस अवसर पर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार गरीब तपके के समर्पित सरकार है आजादी के पहली बार केंद्र में मोदी से ने जो कार्य किया है वह अपने आप में काबिले तारिफ है।अटल पेंशन योजना व स्वच्छ अभियान के तहत शौचालय,प्रधानमंत्री उज्वला व आवास योजना व बिजली के कनेक्शन सौभाग्य योजना से गरीब का दुख दर्द दुर कर उनका विकास करने की काम किया इसी के बल2019मे केंद्र सरकार केंद्र मे फिर से बनने जा रही है।वहीं मारकुंडी के ग्रामीण ने जन चौपाल मे पंचायत मित्र शिवकुमार गिरी द्वारा प्रधान मंत्री आवास का 21लाभार्तीयो से खाते से निकासी करवाकरअपने पास रखने की गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की जिस पर तत्काल एक्सन लेते हुए जिला मंत्री आशुतोष चतुर्वेदी ने मोबाइल फोन से परियोजना निदेशक (सोनभद्र)को आवश्यक कार्रवाई करते हुए जल्द ही आवास को पूर्ण कराने को कहाँ कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के रूप ग्राम प्रधान मारकुंडी श्रवण कुमार गुप्ता रहे।नवागत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मारकुंडी धनश्याम प्रसाद ने अपने ग्राम पंचायत में चल रही समस्त योजनाओ व कार्यक्रमो की जानकारी ग्रामीणों को दी। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री विकास पटेल ने किया इस अवसर मुख्य रूप से सत्यदेव पान्डेय,अशोक कुमार,संजय केसरी,क्षेत्र पंचायत सदस्य रामलाल अगरिया,दुलारी देबी,नन्दलाल मोर्य,आदि भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूदगी रहे।