अमित पाण्डेय की रिपोर्ट
मिर्ज़ापुर के जमालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में सोमवार की रात घरातियों-बरातियों के बीच हुये मारपीट में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया जहॉ चिकित्सको द्वारा ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर किया गया।मिली जानकारी के अनुसार अदलहाट थाना क्षेत्र के गौरही निवासी भैरोनाथ विश्वकर्मा के भतीजे की बारात जमालपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव मे विकास विश्वकर्मा के घर आई हुई थी।विकास विश्वकर्मा की बहन सुमन की शादी गौरही गांव के भैरोनाथ विश्वकर्मा के भतीजे दिनेश के साथ होनी थी ।
रात मे द्वारचार के समय घारात पक्ष के लोग किसी बात को लेकर बारातियों से विवाद करने लगे।बारातियों के विरोध करने पर घारातियों ने बरातियों की जमकर पिटाई कर दी जिसमे घारातियों की पिटाई से अदलहाट थाना क्षेत्र के गौरही गांव निवासी गणेश यादव(40)को गंभीर चोट आई जहॉ ग्रामीणो द्वारा 108 पर फोन किया गया की अभी गाडी आने मे कम से कम दो धन्टा लग सकता है आखिर बिबस होकर किसी तरह चारपाई पर लिटाकर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र जमालपुर ले आया गया जहॉ रात मे ड्यूटी कर रहे चिकित्सक ने घायल को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है वही मंगलवार की सुबह भैरोनाथ विश्वकर्मा ने स्थानीय थाने मे चार घारातियों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।