राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
*रुधौली(बस्ती)* मंगलवार को समाधान दिवस में रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने थानाध्यक्ष रुधौली के द्वारा *मीडिया कर्मी का वीडियो कैमरा छीनकर उसकी सारी रिकार्डिंग डिलीट करा दी। मना करने पर वरिष्ठ पत्रकार व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मण्डलीय उपाध्यक्ष डॉ एस.के. सिंह से दुर्व्यवहार करने लगे। इस घटना से आहत पत्रकार वहीं धरने पर बैठ गये, जिसे जिलाधिकारी बस्ती ने संज्ञान में लेकर धरना समाप्त कराया।*
जिलाधिकारी बस्ती ने माना कि हां आप लोगों से विधायक ने दुर्व्यवहार किया है। इस घटना के बारे में जब संगठन के प्रभारी महामंत्री होने के नाते विधायक से बात की तो विधायक ने कहा कि पत्रकार अपनी सीमा में रहे हैं, पत्रकारिता की सीमा लाँघने पर ऐसा होगा उनके साथ। जबकि मैं आप सभी को बता दूं कि संजय प्रताप जायसवाल के राजनीतिक जीवन के दोगुने समय से डॉक्टर एस सिंह जी पत्रकारिता में हैं। इस घटना की सूचना से पत्रकारों में रोष है।
घटना की सूचना पर *ग्रापए मण्डलीय महामन्त्री संजय द्विवेदी ने व जिलाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी ने घटना की निन्दा की और कहा कि डॉक्टर साहब के जीवन मे पहली बार ऐसी कोई घटना सुनाई दी है, रुधौली पूरी तहसील में अपनी ईमानदारी और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए मशहूर पत्रकार के साथ विधायक की अभद्रता बर्दास्त नही की जाएगी*, शीघ्र ही मण्डलीय पदाधिकारियों से बात कर कार्यवाही की माँग की जायेगी।