भाकियू ने कराया भंडारे का आयोजन,लगे महाबीर के जयकारे

संतोष मिश्र की रिपोर्ट

बहराइच ब्यूरो। भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश (संपूर्ण भारत) के बैनर तले आज दिनांक 19/06/2018 को जेठ माह के बडे मंगलवार के शुभ अवसर पर जरवल रोड थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हसनापुर (धवरिया) व बालाजी कि ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।  जिसमें भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश (संपूर्ण भारत) के पदाधिकारियों द्वारा भारी संख्या में लोग पहुंचकर भंडारे का प्रसाद वितरण कराया व भरपूर  सहयोग किया और यहां संकल्प लिया गया कि बाला जी की कृपा हम सब पर बनी रहे। तो हम सब हर वर्ष की तरह इस वर्ष में जरवल रोड में जो चार साल से भंडारा चला आ रहा है। इस परंपरा को आगे बढ़ाते रहेंगे। इस मौके पर. जिला अध्यक्ष श्री चन्द्रभान सिंह, युवा जिलाध्यक्ष धरम चन्द्र “महेश”, युवा जिला मीडिया प्रभारी मो0 मुकीद सिद्दीकी, युवा जिला महामंत्री केशवराम विश्वकर्मा,  युवा जिला प्रभारी तेज बहादुर विश्वकर्मा, युवा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हाजी मो0 सईद, लवकुश विश्वकर्मा, शिवा यादव, रमन लाल विश्वकर्मा,  रवि शर्मा, ललित कुमार सैनी, शिव राज गौतम, हरिओम वर्मा, तालुकदार विश्वकर्मा, राम बहादुर यादव, रामनरेश कश्यप, वीर बहादुर विश्वकर्मा,  विनोद कुमारी श्रीवास्तव, व भारी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *