हरि प्रकाश यादव
बस्ती शहर के गांधीनगर क्षेत्र में रेलवे ई-टिकटिंग के अवैध कारोबारी को आरपीएफ ने पकड़ा। ट्रैवलिंग कारोबारी की दुकान से टीम ने 20 हजार रुपये के टिकट, 21 हजार नकद व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किया। आरपीएफ कारोबारी के दूसरे साथियों की तलाश कर रही है। कारोबारी पर आरोप है कि फर्जी आईडी बनाकर ई-टिकट तैयार कर बेचता था।
आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की टीम ने इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव के नेतृत्व में सोमवार को देर शाम यूनिक ट्रेवल्स कंपनी पर छापेमारी की। एजेंसी संचालक सईदुल्लाह निवासी महसों, थाना लालगंज को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से कुल 19885 रुपये के टिकट व 21,070 रुपये के साथ डेस्कटॉप, दो मोबाइल, प्रिंटर व मॉडम कब्जे में ले लिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि पकड़े गए अवैध टिकट कारोबारी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरे साथी चंद्रभूषण समेत पूरे गिरोह के सदस्यों की तलाश की जा रही है। श्री यादव ने बड़े नेटवर्क की संभावना जाहिर किया है।