राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर:- गैर जनपदों से जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आरक्षी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा देने आए सेकेंड पाली के परीक्षार्थीयों को अपने जिले तक की यात्रा करने के लिए नाको चने चबाना पड़ रहा है । खबर लिखे जाने तक सैकड़ो की संख्या में रोडवेज बाईपास चौराहे पर खड़ी दिखी परीक्षार्थियों की भीड़ उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बेहतरीन बस सेवा के दावों की पोल खोलती नज़र आई । सबसे ज्यादे परेशानी में रही महिला प्रतियोगियों ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की लचर व्यवस्था को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि रात 9 :30 बजे तक सवारी गाड़ी न मिलने से उन्हें घर पहुंचने की चिंता सता रही है क्योंकि वे जिला मुख्यालय की रहने वाली नही बल्कि मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर गाँव क्षेत्र की रहने वाली है जिन्हें देर रात कोई अन्य साधन नही मिलेगा । इसके अलावा स्वयं की सुरक्षा पर भी खतरा बताते हुए प्रतियोगी महिलाओं ने बताया कि ये सारी कमी सरकार की है जिन्हें ये मालूम था कि आज लाखो परीक्षार्थी आरक्षी पुलिस भर्ती की परीक्षा गैर जनपदों में बनाये गए परीक्षा केंद्रों पर दे रहे है जिनकी सकुशल यात्रा के लिए सरकार को आज और कल के दिन अतिरिक्त बस सेवा चलानी चाहिए थी पर सरकार को इस बात से शायद कोई लेना देना नही इसलिए सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान ही नही दिया जिसके कारण वे सब परेशान हो रहे है।