प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : शान्तिपूर्ण, निर्विध्न, पारदर्शी, सकुशल एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन कराने में जोनल मजिस्ट्रेटों /सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए आगामी लोक सभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अपने मतदान केन्दों / मतदेय स्थलों का निरीक्षण करके आधार भूत सुविधाओं को देखकर रिर्पोट प्रस्तुत करें ताकि व्यवस्था में यदि कही कमी है तो उसे दुरूस्त कराया जा सके ताकि मतदान केन्दों पर आये मत देने आने वाले मतदाताओं एवं पोलिंग पार्टियों कोई दिक्कत न होने पाये ताकि बिना कोई बाधा के शान्तिपूर्ण ढ़ग से चुनाव सम्पंन्न कराया जा सके। उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल मजिस्ट्रेटों /सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक करने के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी /जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने दिया है।
उन्होने जोर देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों को सभी जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट गहनता से अध्ययन करले और आयोग के मंशानुरूप् ही सभी कार्यो को सम्पादित करें। उन्होने कहा कि मतदान केन्दों पर जाने वाली पोलिंग पार्टी के रास्तों, मतदान केन्दों, मतदेय स्थलों पर पेय जल,शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, दरवाजा, खिडकी बाउड्रीवाल, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैप की व्यवस्था एवं वृ़िद्ध जनो हेतु सीटिंग व्यवस्था आदि पहले से ही देख कर रिपोर्ट प्रेषित किया जाये ताकि यदि कोई कमी है तो वह मतदान से पूर्व ही व्यवस्थित करा लिया जाय।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि आगामी 23 एवं 24 फरवरी को जिले के सभी मतदान केन्दों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के सभी बी0एल0ओ0 मतदाता सूची में नाम जोडने, नाम संशोधन करने की कार्यवाही करगें सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों काि दात्यिव है कि वे अपने अपने मतदान केन्दों पर तैनात बी0एल0ओ0 से बात कर सभी व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित करा ले ताकि कैम्प का ढ़ग से संचालन हो सके ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय, अपर जिलाधिकारी योगा नन्द पाण्डये,उपजिलाधिकारी भिनगा, चन्द्रमोहन गर्ग, सभी उपजिलाधिकारी गण मुख्य चिकित्याधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एवं नामित सभी जोनल मजिस्ट्रेट /सेक्टर मजिस्ट्रेट गण उपस्थिति रहें।