संतोष शर्मा की रिपोर्ट
बलिया। जिले के बड्सरी गांव का मामला जहा पूरे देश मे सड़को का जाल बिछाकर प्रत्येक गांवो को सड़कों से जोड़ देने का रात दिन प्रचार किया जाता है जिसका जीत जागता प्रमाण, केंद्र और राज्य सरकार को अगर चाहिए तो बलिया जिले के बड्सरी गांव में आकर देखना चाहिये । जहां सांसद का पूरा कार्यकाल बीत गया , योगी सरकार और उनके विधायको का दो वर्ष बीत गया लेकिन इस गांव में सड़क नाम पर कुछ नही हुआ । इस गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि हम लोगो ने कई बार सलेमपुर के सांसद रविन्द्र कुशवाहा और सिकंदरपुर के विधायक संजय यादव से सड़क बनवाने की गुहार लगाई पर इन लोगो ने कोई ध्यान ही नही दिया । न अधिकारी, न नेता, जब हमारी मांग नही पूरी कर रहे है। तो पूरे गांव के लोगो ने निर्णय किया है कि गांव में रोड नही तो वोट भी नही दिया जाएगा । उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के ग्राम बड़सरी थाना खेजुरी में ग्रामीणों ने जोरदार विरोध -प्रदर्शन किया और कहा कि रोड नही तो वोट नही । सड़क न बनने के कारण आगामी लोकसभा चुनाव के विरोध मे रविन्द्र सिंह अशोक सिंह के अगुवाई मे गांव के लोगो ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया और नारे बाजी की । लोगो ने पूरे गांव मे पोस्टर बैनर लगाए लोगो का कहना है कि कई बार शिकायत करने बाद भी कोई सुनवाई नही हुई। ग्रामीणो का आरोप है कि कोई भी सांसद रविन्द्र कुशवाहा और विधायक संजय यादव में से नही आए । जिसका नतीजा आगामी चुनाव में हम।सभी ग्रामीण दिखा देंगे।