Reserve Bank of India and Yes Bank
Reserve Bank of India and Yes Bank

Reserve Bank of India की इस कार्रवाई से संकट में घिरा Yes Bank

Reserve Bank of India की इस कार्रवाई से संकट में घिरा Yes Bank

नई दिल्ली : किसी समय सफलता के नए-नए आयाम गढ़ रही यस बैंक (Yes Bank) की हालत इन दिनों खस्ताहाल है। प्रबंधन (Yes Bank Managment) के स्तर पर आई अनियमितताओं ने यस बैंक को अर्श से फर्श पर पहुंचा दिया। वहीँ रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (Reserve Bank of India) द्वारा की जा रही सख्ती ने बैंक की सेहत पर और अधिक बुरा प्रभाव डाला है। ताज़ा मामले में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा गई कार्रवाई को लेकर यस बैंक को बड़ा झटका लगा है। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा की गई इस कड़ी कार्रवाई के बाद अब बैंक के कस्टमर महज़ 50 हज़ार रूपये ही निकाल पाएंगे।

Reserve Bank of India ने क्यों उठाये कड़े कदम ?

दरअसल रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि बैंक के कस्टमर 1 महीने में सिर्फ 50 हज़ार रूपये ही निकाल पाएंगे। जानकारी के मुताबिक ये आदेश अगले 1 महीने के लिए है, जबकि आगे का आदेश बैंक की हालत को देख कर जारी किये जायेगा। मौजूदा आदेश बैंक की आर्थिक स्थिति (Economic Condition of Yes Bank) को देखते हुए उठाया गया है। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक अन्य आदेश के तहत पूर्व एसबीआई सीएफओ प्रशांत कुमार (EX SBI CFO Prashant Kumar) को यस बैंक का एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया है।

इस खबर से Yes Bank को मिली राहत

दरअसल बीते कुछ समय से यस बैंक को आर्थिक मोर्चे पर जबरदस्त मंदी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण बैंक की मार्किट वैल्यू (Market Value of Yes Bank) में तेज़ी से गिरावट हुई है। बैंक प्रबंधन बीते कुछ समय से फंड जुटाने की कोशिश भी कर रहा है, लेकिन अब तक बैंक को इसमें कामयाबी हासिल नहीं हुई है। इससे पहले खबर आई थी कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India) को सरकार की तरफ से यस बैंक की हिस्सेदारी खरीदने को कहा गया है। यस बैंक में एसबीआई की हिस्‍सेदारी की खबर से बैंक के शेयर (Share of Yes Bank) में 25 फीसदी से अधिक की तेजी भी देखने को मिली थी।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *