375 किमी लंबी रिले-मैराथन में संध्या ने मारी बाज़ी, मनोज तिवारी व स्मृति ईरानी के हाथों हुई पुरुष्कृत

नई दिल्ली : भाजपा महिला मोर्चा की नींव रखने वाली और इसकी पहली अध्यक्ष विजयाराजे सिंधिया (राजमाता) की जन्मशती पर ग्वालियर से दिल्ली तक आयोजित 375 किमी लंबी रिले-मैराथन का यहां मंगलवार को विधिवत समापन हो गया। यहां तालकटोरा स्टेडियम में भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने इसका स्वागत किया। पार्टी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष विजया राहटकर के नेतृत्व में ग्वालियर से यह यात्रा 12 अक्टूबर को शुरू हुई थी, जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इसके यह यात्रा राजस्थान, उप्र, हरियाणा होते हुए तालकटोरा स्टेडियम पहुंची, जहां भाजपा महासचिव रामलाल और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यात्रा का स्वागत किया।



375 किमी लंबी रिले-मैराथन दौड़ में सैकड़ों महिला व पुरुषों ने भाग लिया। 375 किमी लंबी रिले-मैराथन में भाग लेने वाली संध्या कुमारी को पुरुष्कृत किया गया। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों पुरुष्कार पाकर संध्या ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। इस मौके पर संध्या ने बीजेपी, मनोज तिवारी व स्मृति ईरानी के प्रति अपना आभार प्रकट किया।




आपको ये भी बता दें कि इस कार्यक्रम में सबसे उम्रदराज महिला धावक बीबी मान कौर और दिव्यांग जयश्री शिंदे भी शामिल थीं। बीबी मान कौर 102 वर्ष की हैं, और इन्होंने बदरपुर बॉर्डर से तालकटोरा स्टेडियम तक मैराथन में हिस्सा लिया। वहीं जयश्री शिंदे लगातार 375 किमी तक मैराथन में शामिल रहीं।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *