नई दिल्ली : पुलवामा हमले को लेकर जहाँ एक तरफ सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाने की तैयारी कर रही है, वहीँ राजनीति से जुड़े कुछ लोग इस हमले को लेकर राजनीति करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। ताज़ा मामले में भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर ‘रावण’ ने पुलवामा हमले को झूठा हमला बता दिया है, जिसके बाद राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ होने के आसार नज़र आ रहे हैं।
चंद्रशेखर ने रुड़की में बहुजन महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पुलवामा में सैनिकों पर झूठा आतंकवादी हमला कराया गया। उन्होंने कहा कि तमाम इंटेलीजेंस की चेतावनी के बावजूद सैनिकों तक 300 किलो तक विस्फोटक सामग्री पहुंचना इसका सबूत है।
उन्होंने कहा कि एक मुसलमान की गलती की सजा देश के सभी मुसलमानों और कश्मीरियों को नहीं दी जा सकती। इस दौरान उन्होंने झबरेड़ा क्षेत्र के शराब कांड के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्रशासन ही पैसे लेकर शराब की भट्टियां चलवाते थे।