Ranji Trophy, Semifinals 2019-20: गुजरात को 92 रन से हरा सौराष्ट्र की टीम लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में

रणजी ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुजरात और सौराष्ट्र के बीच खेला गया। जहां गुजरात को 92 रन से हरा सौराष्ट्र की टीम लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची। अब सोमवार को इस टूर्नामेंट के फाइनल में सौराष्ट्र का सामना बंगाल से होगा। तो आइए नजर डालते हैं राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले पर।
टॉस जीतकर गुजरात में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र के लिए शेल्डन जैक्सन में 103 रन की शतकीय पारी खेली। शेल्डन ने अपनी इस पारी में 15 चौके और 2 छक्के जड़े। जिसकी बदौलत सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट पर 304 रन बनाए। गुजरात के लिए अर्जन नागवासवल्ल ने 5 विकेट चटकाए। जवाब में उतरी गुजरात  की शुरूआत खराब रही और 97 रन पर ही 6 विकेट गंवा दी। हालांकि इसके बाद रूजल भट्ट ने 71 और चिंतन गजा ने ने 61 रन की पारी खेली और गुजरात ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट पर 252 रन बनाए। सौराष्ट्र के लिए जयदेव उनादकट ने तीन विकेट झटके। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र की टीम ने सिर्फ 15 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद अर्पित वस्वाद ने शतक लगाते हुए 139 रन की शानदार पारी खेली। अर्पित ने अपनी इस पारी में 16 चौके और एक छक्का जड़ा। इसके अलावा चिराग जानी ने 51 और चेतन सकारिया ने भी 45 रन बनाए। इस तरह सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 10 विकेट पर 274 रन बनाए और गुजरात के सामने 327 रनों का लक्ष्य रखा। गुजरात के लिए चिंतन गजा ने सात विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर लडख़ड़ाती हुई नजर आई और 63 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए। इस बीच कप्तान पार्थिव पटेल और चिराग गांधी ने छठे विकेट के लिए 158 रन जोड़ अपनी टीम का स्कोर 200 रनों के पार कराया। पार्थिव पटेल ने 93 रन की पारी खेली तो वही चिराग गांधी ने भी 96 रन बनाए। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज अपनी टीम की हार को टाल नहीं सके और गुजरात की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गई। इस तरह ये मुकाबला सौराष्ट्र ने 92 रन से जीता सौराष्ट्र के लिए जयदेव उनादकट ने 7 विकेट झटके। 139 रन की शतकीय पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने वाले सौराष्ट्र के बल्लेबाज अर्पित वस्वाद “मैन ऑफ द मैच” बने।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *