Ranji Trophy, Final 2019-20, Day 5: फाइनल मुकाबला ड्रा के साथ ख़त्म, सौराष्ट्र बनी पहली बार रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला सौराष्ट्र और बंगाल के बीच खेला गया। जहां पांचवे दिन ये मुकाबला ड्रा के साथ खत्म हुआ। जिसके बाद पहली पारी में 44 रन की बढ़त हासिल करने वाली सौराष्ट्र इस टूर्नामेंट की विजेता बनी। तो आइए नजर डालते हैं राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले के पाचवे और आखिरी दिन के खेल पर।
6 विकेट पर 354 रन से आगे खेलने उतरी बंगाल की टीम अपने स्कोर में सिर्फ 27 रन ही और जोड़ सकी। अनुस्तूप मंजुमदार 63 रन बना जयदेव उनादकट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आकाशदीप बिना खाता खोले रन आउट हुए। वहीं 5 रन पर खेल रहे मुकेश कुमार को धर्मेंद्रसिन्ह जडेजा ने अपना शिकार बनाया। जबकि ईशान पोरेल को एक के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू पर जयदेव उनादकट ने बंगाल का आखिरी विकेट झटका। वही अर्णब नंदी 40 रन बना नॉट आउट रहे इस तरह बंगाल की पहली पारी 381 रन पर खत्म हुई और सौराष्ट्र ने 44 रनों की बढ़त हासिल की। सौराष्ट्र के लिए धर्मेंद्रसिन्ह जडेजा ने 3 विकेट झटके। जबकि प्रेरक मांकड ने 2, जयदेव उनादकट ने 2, चेतन सकारिया ने 1 और चिराग जानी ने भी 1 विकेट चटकाया।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र ने 38 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया। ओपनर हरविक देसाई 21 रन बना शहबाज अहमद का शिकार बने। वही 17 रन पर खेल रहे विश्वराज जडेजा को आकाशदीप ने रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करा चलता किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अर्पित वासवदा  सिर्फ 3 रन बना शाहबाज अहमद का दूसरा शिकार बने। जबकि 39 रन पर खेल रहे अवि बरोत को सुदीप चटर्जी ने पवेलियन लौटाया। वही शेल्डन जैक्सन 12 रन बना नॉट आउट रहे। इस तरह सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 105 रन बनाए। बंगाल के लिए शहबाज़ अहमद ने 2 विकेट झटके। जबकि सुदीप चटर्जी और आकाशदीप ने 1-1 विकेट चटकाया। और आखिरकार टी टाइम तक दोनों टीमों की सहमति के बाद ये मुकाबला ड्रा के साथ ख़त्म  हुआ और सौराष्ट्र की टीम पहली बार रणजी चैंपियन बनी।  104 रन की शतकीय पारी खेलने वाले सौराष्ट्र की जीत के हीरो अर्पित वासवदा “मैन ऑफ द मैच बने”।

Tags:
indian games,popular in india,,Khel Sangram,MS Dhoni,Ishan Kishan,dhoni,Yuvraj Singh,Karnataka,Baroda,Punjab,Jharkhand,Vidarbha,Delhi,Odisha,Railways,Saurashtra,Ravindra Jadeja,India A,India B,Prithvi Shaw,Shubman Gill,Ankit Bawne,Shreyas Iyer,Highlights,Hanuma Vihari,cricket highlights,Saurashtra vs Bengal,Final,Ranji trophy final,Bengal,Day 5,Saurashtra won

About Kanhaiya Krishna

Check Also

Ranji Trophy 2021-22, FINAL: मध्य प्रदेश ने रचा इतिहास, मुंबई को 6 विकेट से हरा पहली बार बनी रणजी चैंपियन

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच खेला गया। जहां 41 …

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *