राजू श्रीवास्तव को मिला यूपी सरकार में मंत्री का दर्जा Hindustan Headlines

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को मिला यूपी सरकार में मंत्री का दर्जा

द्वारकेश बर्मन की रिपोर्ट :

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से ऐन पहले राज्य के विभिन्न आयोगों, निगमों तथा परिषदों के पदाधिकारियों के नामों का ऐलान कर दिया. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के गौ सेवा आयोग, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, फिल्म विकास परिषद तथा उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम समेत विभिन्न संस्थाओं के नये पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि अरविन्द राजभर को उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, राकेश गर्ग को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राजभर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे हैं।

इसके अलावा हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गौ-सेवा आयोग में प्रोफेसर श्याम नन्दन को अध्यक्ष तथा जसवंत सिंह उर्फ अतुल सिंह को उपाध्यक्ष नामित किया गया है। उत्तर प्रदेश स्टेट एग्रो इंडस्ट्रियल कारपोरेशन में जगदीश मिश्रा उर्फ बाल्टी बाबा को अध्यक्ष बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज में डॉक्टर किशन वीर सिंह शाक्य तथा सेवानिवृत्त शिक्षा निदेशक डॉक्टर अवध नरेश शर्मा को सदस्य बनाया गया है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, प्रयागराज में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के डॉक्टर आर.एन. त्रिपाठी सदस्य नामित किये गये हैं।

उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद में सुदामा राजभर एवं अजय प्रताप सिंह को सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड में महेश प्रजापति और ओम प्रकाश कटियार को सदस्य के तौर पर नामित किया गया है।

प्रवक्ता के मुताबिक जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अंशकालिक अध्यक्ष बनाया गया है. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में सुरेन्द्र नाथ वाल्मीकि को अध्यक्ष तथा मुन्ना सिंह धानुक और लाल बाबू बाल्मीकि को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *