चन्द्रिका भास्कर की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ सारंगढ़- रायगढ़ जिला प्रशासन और खनिज विभाग धमना साँफ के जैसे उदासीन रवैया से सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम टीमरलगा और गुडेली व खर्री में पत्थर खादान से गिट्टी ओवर लोड कर भारी वाहनों में रात्री में बिना रॉयल्टी पर्ची के अवैध परिवहन किया जा रहा है ।शासन को मिलने वाले राजश्व में दीनों-दिन गिरावट आ रही है।खदानों से होने वाले दुष्प्रभाव से क्षेत्रवासियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।एक तरफ जनता को मिलने वाली राहत राशी गौण खनिज मद से मिलने वाली सुविधा पे भी शेन्ध लगाया जा रहा है ।वही चेकिंग बेरियर के कर्मचारि से क्रेशर संचालकों की मिलीभगत कर प्रतिदिन लाखों की चोरी का खेल खेला जा रहा है वहीं उनके उच्च अधिकारियों को भी इनकी जानकारी होने के वावजूद खूलेआम यह खेल खेला जा रहा है तथा ग्रामीणों की माने तो गुडेली- टीमरलगा व खर्री से निकलने वाली प्रत्येक वाहन में ओभरलोड रहना बताया जा रहा परन्तु किसी तरह की उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है ।
इन सभी पर रोक लगाने आज युवक कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सारंगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा साथ ही जल्द ही इस पर कोई ठोस कार्रवाई नही की गई तो कांग्रेसी उग्र आंदोलन करने चेतावनी दी है ।