नई दिल्ली : राफेल डील को लेकर सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में रक्षा मंत्रालय से गोपनीय फाइल की चोरी होने की सुचना देने के बाद से इस पुरे मामले को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। इस मामले में अब राहुल गाँधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राहुल ने कहा कि फाइल ही नहीं, मोदी सरकार में सबकुछ गायब हो चुकी है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहले सभी कह रहे थे कि राफेल में कुछ नहीं है, लेकिन बाद में हमने साबित किया कि राफेल सौदे में घोटाला हुआ है। अब अखबार की रिपोर्ट भी इस बात को साबित करती है कि भ्रष्टाचार हुआ है और पीएम मोदी इस घोटाले में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को खुद कहना चाहिए कि मैं जांच करवाने को तैयार हूं। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार जेपीसी करवाने से भी भाग रही है।
राहुल गांधी ने कहा कि जिस फाइल के बारे में सरकार कह रही है कि गायब हो गई है। वही फाइल सबसे बड़ा सबूत है। उन्होंने कहा कि अगर उसी फाइल के आधार पर अखबार में रिपोर्ट छपी है तो उस रिपोर्ट में पीएम मोदी के खिलाफ कई सबूत हैं। उस सबूत के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में राफेल मुद्दे पर प्रेस से बात कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार ने माना है कि राफेल से जुड़ी फाइल गायब हो गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सिर्फ फाइल ही नहीं, सबकुछ गायब हो गया है।