अनिल जायसवाल की रिपोर्ट
चोपन /सोनभद्र -बिते रविवार को जुगैल थाना क्षेत्र के खेवंधा बालू साईड के समीप महेश पुत्र कल्यानी उम्र 20 वर्ष का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था जिसपर पूरे गांव में हंगामा मच गया परिजनो का आरोप था कि बालू साईड जुड़े लोगों ने ही महेश की हत्या की है और तहरीर भी दिये उधर पूलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आज सुबह सोमवार को लगभग 11 बजे आधा दर्जन ग्रामीणो ने लाठी डंडो से लैस होकर बालू साईड पर हमला बोल दिया और लगभग दो दर्जन बालू लादने के लिए खड़ी ट्रको के शिशे तोड़ डाले उसके साथ ही परमीट आफीस में भी तोड़फोड़ किये बगल में खड़ी जे सी बी मशीन में भी तोड़फोड़ किये उधर अचानक ग्रामीणो के हमले से बालू साईड पर हड़कंप मच गया जिसको जिधर जगह मिला वह उधर भागा। ग्रामीणो द्वारा हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस बिभाग सतर्क हो गया और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँच गई तबतक हंगामा कर रहे ग्रामीण भाग चुके थे। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार दिक्षित, सदर एस डी एम सादाब आलम, सी ओ सदर विवेका नंद तिवारी मौके पर पहुँच वस्तुस्थिति की जानकारी ली उधर घटना से पूरे ईलाके में सन्नाटा पसर गया जैसे ही घटना के बाद अधिकारियों का आना शुरु हुआ वैसे ही बालू लादने के लिए खड़ी दर्जनो पोकलैन मशीनो को अन्यत्र हटवा दिया गया और लोडिंग बंद कर दिया गया। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए जुगैल पुलिस के साथ ही चोपन, ओबरा, रावट्सगंज, हाथीनाला,दुध्दी , महिला थाना व पी एस सी बल मौजूद रही। समाचार लिखे जाने तक पुलिस अग्रीम कार्यवाही मे जुटी रही।