चन्दौली (चकिया) : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति चन्दौली द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर लालमनी विश्वकर्मा के नेतृत्व में चकिया काली जी के पोखरे से एक जूलूस निकाल गया। जुलूस चकिया बाजार में भ्रमण के बाद गाँधी पार्क में पहुंच कर सभा में परिवर्तित हो गया।जिसमें समाज सेविका डा0गीता शुक्ला की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं के सम्बन्ध में जो योजनाएं चला रही है उसका जमीन पर कही पता नहीं है,महिलाओं पर इस सरकार में उत्पीड़न बढ़ा है।सभा को जिलाध्यक्षा लालमनी विश्वकर्मा,डा0हौशिला सिंह,कलावती,फूला देवी आदिवासी,चम्पा देवी आदि ने सम्बोधित किया तथा सभा के बाद उपजिलाधिकारी चकिया को पांच सूत्रीय माँगपत्र सौपा गया।