वागीश कुमार की रिपोर्ट :
सुल्तानपुर : मौजूदा सांसद वरुण गांधी कें पीलीभीत से चुनाव लड़ने की चर्चा कें बीच सुल्तानपुर से मौजूदा एक विधायक व पड़ोसी जनपद के भाजपा नेता सहित कई नामो की चर्चा क़ा बाजार गर्म है । इसी बीच भारतीय जनता पार्टी कें राष्ट्रीय प्रवक्ता ,टेलीविजन डिबेट कें पैनलिस्ट प्रेम शुक्ला क़ा नाम सतह पर प्रमुखता से आ रहा है ।
सुल्तानपुर सीट गांधी परिवार कें चलते विशिष्ट सीट रही है । उसी क्रम मे वरुण गांधी 2014 मे भाजपा उम्मीदवार बने और जीते । फिलहाल चर्चा है कि वरुण इस बार पीलीभीत से चुनाव लड़ेगे । ऐसी स्थिति मे सुल्तानपुर से पार्टी क़ो किसी बड़े नाम क़ो उतरना पड़ेगा राजनैतिक गलियारों की चर्चा क़ो माने तो प्रेम शुक्ला भाजपा उम्मीदवारो की लिस्ट मे सबसे ऊपर है ।
शुक्ल सुल्तानपुर की लम्भुआ विधानसभा के प्रतापपुर कमैचा ब्लाक ग्राम बनभोकार के मूल निवासी हैं। शुक्ल की प्राथमिक शिक्षा गाँव मे हुयी। कालांतर में उन्होंने महाराष्ट्र से शिक्षा ग्रहण की है।हिन्दी, अवधी, भोजपुरी, इंग्लिश, मराठी आदि अनेक भाषाओ पर समान अधिकार रखने वाले शुक्ल अपना कैरियर मुंबई के प्रथम सांध्य हिंदी दैनिक निर्भय पथिक से शुरू किया। फिर उन्होंने औरंगाबाद से प्रकाशित देवगिरी समाचार में कार्य किया फिर मुंबई से प़काशित “दोपहर का सामना” अखबार में बतौर मुख्य संवाददाता संवाददाता अपनी जिम्मेदारी निभाया। इस दौरान मुंबई के अग्रणी क्राइम रिपोर्टर तथा राजनीतिक विश्लेषक के रूप में नामचीन हुए और आगे चलकर उन्होंने सामना में कार्यकारी संपादक पद का दायित्व संभाला।
शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने अपनी पार्टी का पक्ष रखने के लिए प़वक्ता व स्टार प़चारक की भी जिम्मेदारी शुक्ल को सौंपी। 2015 से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट़ीय अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा में शामिल करके, इन्हे राष्ट़ीय प़वक्ता की जिम्मेदारी दी। मुंबई रहने के बावजूद प्रेम शुक्ल का अपनी मातृभूमि गृह जनपद सुल्तानपुर से बेहद लगाव रहता है।