जमीर अंसारी की रिपोर्ट
सोनभद्र – चोपन नगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रांगण में सिक्खो के पांचवे गुरू अरजन देव जी का शहिदी गुरुपर्व बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया गया इसके पूर्व 15 तारिख से अखंड पाठ शुरु हुआ जिसका समापन रविवार को हुआ तत्पश्चात किर्तन भजन का कार्यक्रम किया गया साथ ही अरदास भी किया गया। अंत में गुरुद्वारे मे अटूट लंगर का आयोजन किया गया है जिसमे तपती दुपहरी में राहगिरो को शर्बत पिलाई गई। इस मौके पर सरदार पतविंदर सिंह, सरदार अजित सिंह, सरदार गुरुदिप सिंह, ग्रंथी महताब सिंह आदि मौजूद रहे।