मनोज पटेल/संजय सिंह की रिपोर्ट
मिर्ज़ापुर के पटेहरा में जमीन बिबाद व पारिवारिक कलह में पटेहरा पुलिस द्वारा कार्यवायी के बाद तहसील से मुचलिका पर छुटा युवक रहस्यमय परिस्थिति में बुद्धवार को गायब हो गया।घर नही पहुँचा तो पत्नी की शिकायत पर मड़िहान पुलिस ने आधीरात गुमशुदगी दर्ज कर लिया।
चौकी क्षेत्र के सुगापांख निवासी कमलाशंकर दूबे के पुत्रों में जमीन बटवारे को लेकर बिबाद चल रहा है।उदयकांत दुबे की शिकायत पर उसके भाई शिवप्रकाश दूबे को बुद्धवार की सुबह पुलिस पटेहरा चौकी ले गयी।पुलिस उसी दिन शांतिभंग में चालान कर दिया।शिवप्रकाश दुबे तहसील से मुचलिका पर रिहा तो हुआ।लेकिन देर रात तक घर नही पहुँचा तो परिजन घबराने लगे।पत्नी पूनम दूबे का आरोप है कि पुलिस की गिरफ्त से पति शिवप्रकाश दूबे गायब हो गया।हला कि पत्नी की शिकायत पर आरोप से बचने के लिए आनन फानन में मड़िहान पुलिस ने गुमसुदगी का मामला तो दर्ज कर लिया।किन्तु चौकी में खड़ी बाईक का कोई अता पता नही है।इस सम्बंध में चौकी इंचार्ज दयाशंकर गिरी ने बताया कि जमानत होने के बाद उसे तहसील पर छोड़ दिया गया था।