राजेश पाल की रिपोर्ट :
अमेठी : विगत दिनों थाना क्षेत्र शुकुल बाजार के अंतर्गत जबर का पुरवा निवासी रामखेलावन पुत्र रामकुमार उम्र 45 वर्ष की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी तहरीर राजू पुत्र देव बकस ने थाने में दी थी। जिस में जिस में तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था, जिसके शीघ्र खुलासे हेतु क्षेत्राधिकारी तिलोई/मुसाफिरखाना राजकुमार सिंह द्वारा थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल को कड़े निर्देश निर्गत किये गये थे |
जिस क्रम में दिनांक22.02.2019 को राजकेशर सिंह थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल मय हमराह तलाश वांछित अभियुक्त क्षेत्र में मौजूद थे । मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये अभियुक्त राजू यादव उर्फ छोटू को सत्थिन चौराहे से समय करीब 4.30 रात्रि घेर कर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया । पूछने पर उसने अपना ऩाम राजू यादव बताया | कड़ाई से पूछने पर बताया कि मृतक मेरे चचेरे भाई थे | हम दोनों के बीच 5 बीघे जमीन को बेचने व खरीदने को लेकर विवाद था | मृतक उक्त जमीन को दूसरे को बेचना चाहते थे | मेरे मना करने के बाद भी बेचने की बात कर रहे थे, जिस कारण मै अपने गांव के शिव बहादुर व सुरेश यादव के साथ मिलकर दिनांक 18.02.19 की रात्रि गमछे से मुंह दबाकर व चाकू से गला काटकर हत्या कर दिए थे | अभियुक्ता की निशानदेही पर ग्राम पूरे जबर खडंजा मोड़ के पास झड़ी से 01 अदद चाकू व 01 अदद गमछा आला क़त्ल बरामद हुआ |
अभियुक्त राजू यादव उर्फ़ छोटू पुत्र बाबू यादव नि० थौरा थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को पुलिस में विधिक कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में राजकेशर सिंह थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल हे0का0 सुभाष चन्द्र सोनीका0 देवेश कुमार य़ादवका0 प्रतीक रायका0 प्रवीण यादव थाना बाजार सुकुल शामिल रहे क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने इतनी बड़ी घटना की इतनी जल्द खुलासा करने पर थाना अध्यक्ष शुकुल बाजार की तारीफ की।