चन्दौली पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की चेकिगं व इसमें लिप्त लोगों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को उ0नि0 विपिन सिंह, का0 शैलेन्द्र उपाध्याय व का0 प्रवीण तिवारी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली की टीम द्वारा जरिये मुखबिर मिली सूचना के आधार पर गल्लामण्डी तिराहा थाना मुगलसराय के पास से कुल 05 अभियुक्तों को 200 पाऊच व 96 शीशी अवैध अग्रेजीं शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।इस सम्बन्ध में थाना मुगलसराय पर अभियुक्तों के विरुद्ध *मु0अ0स0 172-176/18 धारा 60 Ex. Act* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम सब शराब को चोरी छिपे यहां से बिहार ले जाकर ऊँचे दामों में बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों व उनसे बरामदगी का विवरण निम्न है- ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का व उनसे बरामदगी का विवरणः-*
1.दीपक कुमार उर्फ अमित पुत्र भूषण पाण्डेय निवासी चकवार थाना बारी लालीगंज जिला नेवादा बिहार- इसके पास से 54 पाऊच अवैध शराब बरामद हुआ।
2. बब्लू कुमार पुत्र अनिल पासवान निवासी कतवारपुर थाना टरसा जिला पटना, बिहार – इसके पास से 46 पाऊच अवैध शराब बरामद हुआ।
3- चन्दन कुमार पुत्र स्व0 गोपाल प्रसाद निवासी सिपाड़ा थाना बियोड़ जिला पटना, बिहार- इसके पास से 52 पाऊच अवैध शराब डरामद हुआ।
4- शनि कुमार पुत्र अशोक कुमार गुप्ता निवासी पुनपुन थाना परसा जिला पटना; बिहार- इसके पास से 48 पाऊच अवैध शराब बरामद हुआ।
5- विक्की कुमार पुत्र गणेश साव निवासी कालीमहाल थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली- इसके पास से 96 शीशी अवैध शराब बरामद हुआ।