चन्दौली अलीनगर थाना क्षेत्र के एन.एच-2 चकिया चौराहे से पुलिस व स्वाट टीम ने एक चोरी की मोटरसायकिल पकड़ कर गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर 9 चोरी की और मोटसायकिलों को बरामद करने का दावा किया है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि अलीनगर पुलिस व जिले की स्वाट टीम एन.एच-2पर पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी के वाहनों के बावत सुरागरसी में मशगुल थी की तभी सूत्रों से मिली खबर पर विश्वास करते हुए पुलिस ने वाराणसी के तरफ से आ रही एक अपाची बाइक को रोका जिस पर बैठे अभिषेक कुमार व मनीष कुमार गाड़ी का कागज नही दिखा पाये,पुलिस ने कटाई से पूछा तो वे टूट गये तथा वे लोग गोलू गुप्ता के गैरेज पर ले गये जहां से पुलिस ने तीन और चोरी की अपाची मोटरसायकिल बरामद की जब पुलिस ने गोलू से पूछताछ की तो गोलू ने शुभम,अविनाश व मनीष कुमार के यहां से 6और बाइक बरामद करवायी।बरामद मोटरसायकिलों में 7अपाची,1पैशन प्रो तथा 2बजाज कम्पनी की मोटरसायकिल बतायी गयी है।पुलिस ने इन लोगों के पास से गुच्छें की चाभियों के साथ कुछ कागजात तथा अन्य सामान बरामद किया है।पुलिस ने बताया कि बरामद बाइकें वाराणसी स्थित ट्रामा सेन्टर,दुर्गा कुण्ड तथा चन्दौली के अलीनगर से बीते दिनों चुरायी गयी थी।पकड़े गये सभी लोग पड़ोसी प्रान्त कैमूर बिहार के बताये गये है।
Check Also
लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश
रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …
कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव
रिपोर्ट : सलिल यादव पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …