चन्दौली पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त 17 UP100 मोटरसाइकिल को पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पुलिस अधीक्षक द्वारा UP100 मोटरसाइकिल के प्रशिक्षित कुल 120 कर्मियों(60 आरक्षी व 60 होमगार्ड) को ब्रीफ किया गया तथा आदेश निर्देश दिये गये। उक्त गाड़ियां जनता की सेवा में 24 घण्टे क्षेत्र में रहेगीं तथा इन पर नियुक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी आठ-आठ घण्टे की होगी जो तीन शिफ्टों में संचालित होगी। जनपद चन्दौली को प्राप्त कुल 17 UP100 मोटरसाइकिल को निम्नलिखित संख्या में विभिन्न थानों को आवंटित किया गया है-
थाना कोतवाली चन्दौली- 02
थाना मुगलसराय- 03
थाना अलीनगर-02
थाना सैयदराजा- 01
थाना सकलडीहा- 02
थाना डलुआ- 01
थाना धानापुर- 01
थाना कन्दवा – 01
थाना धीना – 01
थाना बबुरी- 01
थाना चकिया – 01
1 गाड़ी रिजर्व के रूप में पुलिस मुख्यालय चन्दौली पर रहेगी।