प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट
श्रावस्ती ।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दुबे द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना सिरसिया व चौकी प्रभारी राजपुर मोड़ मय पुलिस फोर्स, थाना सिरसिया के क्रिटिकल व वुल्नेरबल ग्रामों गुलरा,बभनपुरवा, हेमपुर,सोनपुर ताल बाघौड़ा तथा परसौना का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान लोगो को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया गया। इसके साथ बर्नबिलिटी के कारको को चिन्हित करके उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही,शस्त्रो को जमा कराने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया तथा हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किया गया। तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारी को बताया गया कि सिरसिया क्षेत्र के अधिकांश गांव नेपाल राष्ट्र के बॉर्डर पर हैं। अतः टीम बनाकर बॉर्डर पर सघन चेकिंग एवं अराजक तत्वों/ गतिविधियों पर निरंतर नजर बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।