राघवेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
मोहनलालगंज लखनऊ।मोहनलालगंज पुलिस व आबकारी की सयुक्त टीम ने बुद्ववार को जैतीखेङा गाँव में छापेमारी कर अग्रेंजी व देशी शराब बनाने के साथ उनकी पैकिगं करने की एक घर में लगी फैक्ट्री को पकङने के साथ मौके से 318 पौवे देशी शराब ,50बोतल 200मिली०देशी शराब,4224 ढक्कन,2542विण्डीज ब्राड व 899माधुरी ब्राण्ड के रैपर के साथ 15ली०अपमिश्रित शराब बरामद किया।पुलिस ने पकङे गये फैक्ट्री के मालिक के विरूद्व धोखधङी,जालसाजी सहित आबकारी अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर गुरूवार को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह शैलेश कुमार नाहर ने मोहनलालगंज इस्पेक्टर जीडी शुक्ला सहित पुलिस की सयुक्त टीम के साथ जैतीखेङा गाँव के एक घर में अवैध रूप से फैक्ट्री लगाकर नकली अवैध शराब बनाकर उसकी पैकजिंग करने की सूचना पर छापेमारी के दौरान
318 पौवे देशी शराब ,50बोतल 200मिली०देशी शराब,4224 ढक्कन,2542विण्डीज ब्राड व 899माधुरी ब्राण्ड के रैपर के साथ 15ली०अपमिश्रित शराब पकङने के साथ ही मौके से सुरेन्द्र सिहं निवासी जैतीखेङा को गिरफ्तार कर बरामद माल को थाने लायी।इस्पेक्टंर जीडी शुक्ला ने बताया पकङे गये नकली शराब फैक्ट्री के मालिक सुरेन्द्र सिहं के विरूद्व धोखधङी,जालसाजी सहित आबकारी अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर गुरूवार को जेल भेज दिया गया है।