पोल खोल हल्ला बोल के तहत मोदी सरकार की जम कर हुई आलोचना

 

चकिया चन्दौली , मोदी सरकार देश के धरोहर व गरिमा को भी बेचने पर तुली है  उक्त बातें  जनएकता जनअधिकार आंदोलन के तहत मोदी सरकार के काम काज का *पोल खोल हल्ला बोल* चन्दौली जिले के चकिया तहसील पर  जन एकता, जन अधिकार आन्दोलन के तहत अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा,मजदूर किसान मंच , अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन आदि जन संगठनों ने  मार्च करते हुए गाँधी पार्क में सभा की।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से देश की धरोहर ,गरिमा अस्मिता को बेचने पर तुली है लाल किला से लेकर स्टेशन तक यह सरकार पूंजिपत्तियों को हवाले कर रही है ! इस सरकार से रोजगार की आशा लगाना भी सबको निराश किया है, मोदी सरकार देश के नौजवानो किसानों व बंचित समाज की सरकार नही है वल्कि पूंजीपतिओ कार्पोरेट की सरकार है !वही किसान विरोधी भी है क्योकि सत्ता के पूर्व किसानों के लिए किये गयेे किसी भी  वादे को सरकार ने पूरा नही किया है ।मोदी सरकार द्वारा चुनाव के समय किया गया वादा की सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) उनकी फसलों की लागत मूल्य से 50% ऊपर देंगे जिससे कृषि पर आधारित 65% परिवारों को लाभ मिल सकेगा उससे भी मुकर गई है !मोदी सरकार में किसान आत्महत्या की दर लगातार बढ़ती जा रही है ! मोदी सरकार कृषि श्रमिकों को न्यूनतम समर्थन वेज और सामाजिक सुरक्षा देने को भी तैयार नहीं है ! प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी निजी बीमा कंपनियों की लूट का साधन बन गई है वित्तवर्ष 2015 16 में निजी कंपनियों ने प्रीमियर के रूप में एकत्रित 21500 करोड़ रुपए में से 15500 करोड़  रुपए ही जमा किए! NDA ने कृषि क्षेत्र में सौ प्रतिशत एफडीआई  की अनुमति दी है और अनुबंधित खेती (ठेका खेती) की घोषणा की है ! जिसके चलते बहुराष्ट्रीय एग्रो बिजनेस कंपनियां द्वारा खेती के लिए बड़े पैमाने पर जमीन का अधिग्रहण करेगी और किसानों को अपने ही जमीन पर ठेका मजदूर में के रूप में काम करना पड़ेगा वही किसान आयोग के गठन से लेकर किसानों के हित के स्वामीनाथ आयोग की सिफारिश लागू करने सेभी यह सरकार हट रही है !इसलिए मोदी सरकार के राज मे किसान हितो की अनदेखी हो रही है!उन्होने कहा कि हमारा यह विभिन्न जनसंगठनो के द्बारा चलाया गया आंदोलन मोदी सरकार के किसान विरोधी, नौजवान विरोधी , मजदूर विरोधी चरित्र को उजागर करेगा, चकिया तहसील पर  जन एकता, जन अधिकार आन्दोलन के तहत मोदी सरकार के चार साल पर “पोल खोल हल्ला बोल” नारे के साथ मार्च करते हुए गाँधी पार्क में एक बडी सभा आयोजित की गयी।सभा में रामअचल यादव ,श्री प्रसाद ,अजय राय ,मिठाई बिन्द ,गुलाव चन्द ,अनिल पासवान ,डा. रीमकुमार राय ,शुकदेव मिश्रा , शशिकान्त सिंह ,शिव मूरत राम ,राममूरत पासवान ,विजयी राम ,लालचन्द यादव,लालमनि विश्वकर्मा, मोहन राय  बी आर शर्मा ,सुरेशचन्द्र बिन्द शामिल रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *