खेलो लखनऊ के तहत निगोहा में बच्चों ने लगाई दौड़

राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :

लखनऊ : खेलो लखनऊ के तहत निगोहां व नगराम के अलग अलग गावो में ग्राम पंचयतीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 100मीटर दौड़, 400मीटर दौड़ ,लंबी कूद ,कबडडी, खो खो हुई। आदि तरह तरह के खेलकुद हुए।जिसमे प्राइमरी, जूनियर व इण्टर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।लखनऊ खेलो के तहत ब्लाक स्तर से ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधानों ने आ भूमिका निभाई। ग्राम पंचायत अधिकारी ने बातया की जो छात्र छात्राएं ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता हुए है उनका मुकबला न्याय पंचयतीय स्तर पर होगा।

शुक्रवार सुबह से ही खेलकूद में जितने का जज्बा लेकर पहुंचे अलग अलग ग्राम सभाओं से छात्र छात्राएं ग्राम पंचयात के मैदान में इखट्टा हुए। जिसमे निगोहां, मीरकनगर, कांटा करौंदी, अकबरपुर बेनीगंज, दयालपुर, व नगराम, बलसिंह खेड़ा आदि लगभग ग्राम पंचयतीय स्तर में जूनियर, प्राइमरी से इण्टर तक के छात्र छात्रओं ने खो -खो, कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़, आदि खेलों में हिस्सा लिया।जिसमे चुने गए विजेताओं उचित इनाम भी दिया गया।

वहीं इसी क्रम में निगोहां के मीरकनगर ग्राम पंचयत में मोहनलालगंज बीडीओ भोलानाथ कन्नौजिया ने खेलकूद प्रतियोगिता का फीता काटकर द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। जिसमे कबड्डी, खो खो बॉलीबाल, दौड़ के साथ -साथ बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्य भी हुआ। इस मौके पर ग्राम प्रधान सरला देवी, प्रतिनिधि मनीष जयसवाल, कांटा प्रधान अमित, व निगोहां न्याय पंचायत में निगोहां प्रधान दीपा दीक्षित, प्रतिनिधि सुरेंद्र दीक्षित, ग्राम पंचायत अधिकारी कृष्ण कुमार मौजूद रहे।

इसके अलावा नगराम के बलसिंह खेड़ा में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर हिमांशु दितीय स्थान पर अभिषेक तीसरा स्थान अखिलेश ने हासिल किया । 100मीटर बालिकाओं में पहला स्थान अंजलि दूसरी जगह बबली तो तीसरा स्थान पुष्पा ने पक्का किया ।400मीटर में रवि प्रकाश पहले मनीष कुमार दूसरे पर रतनदीप ने तीसरा स्थान हासिल किया ।लंबी कूद में अभिषेक प्रथम तो हिमांशु द्वितीय किशन पाल तीसरे स्थान पर रहे । खेल अनुदेशक अजय कुमार खेल प्रभारी अनिल कुमार वर्मा ग्राम प्रधान श्री फूल चंद्र ग्राम विकास अधिकारी विनोद गौड़ रश्मि सुरेश कुमार वंदना यादव कमलेश चंद्र अंजू रानी समा सचान आदि तमाम लोग मौजूद थे ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *