अशोक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
मुग़लसराय चन्दौली कोतवाली पुलिस ने एक मिनी ट्रक से 7लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को पकडने करने का दावा किया है। पकड़े गए तस्कर हरियाणा मेड अंग्रेजी शराब को मिनी ट्रक में लादकर चंदौली बनारस व आसपास के जिलों में सप्लाई देने का काम कर रहे थे। बताया गया कि इसी बीच चेकिंग के दौरान मुग़लसराय कोतवाली पुलिस को इन पर संदेह हुआ । पुलिस ने जब इनके वाहन की तलाशी ली तो उसमें बने विशेष प्रकार के चेंबर में करीब 53 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई जिसकी कुल कीमत ₹7 लाख बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने तीनों तस्करों को चालान कर जेल भेज दिया है।