प्रवीण मिश्रा की रिपोर्ट :
श्रावस्ती : थाना मल्हीपुर में आगामी त्यौहार के मद्देनजर शान्ति कमेटी की बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अधिकारी श्रावस्ती दीपक मीणा ने किया । और इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती आशीष श्रीवास्तव , क्षेत्राधिकारी हौसला प्रसाद , थाना अध्यक्ष मल्हीपुर देवेन्द्र कुमार पांडेय ने उपस्थित लोगों से अपील किया । कि आगामी त्यौहार होली व साथ आचार संहिता को देखते हुए । होली का त्यौहार भाई चारे के रूप में मनाए । यदि कही समस्या आती है तो निदान के लिए तत्काल प्रसाशन को सूचना दे जिससे समस्या का समाधान किया जा सके । पुलिस प्रसाशन आप लोगो के सहयोग के लिए सदैव तैयार है।
जिला अधिकारी श्रावस्ती ने बताया कि त्यौहार व चुनाव आचार संहिता को देखते हुए भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में त्यौहार को भाई चारे के रूप में सम्पन्न कराएंगे, जिसमें उपजिलाधिकारी जमुनहा मया शंकर यादव , नायब तहसीलदार जमुनहा जेपी शुक्ला , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर के अधीक्षक डॉ0 एस0 बी0 सिंह , खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा चन्द्र मोहन कनोजिया , पुलिस चौकी बदला चौराहा वीरेंद्र सिंह , पुलिस चौकी हरदत्त नगर गिरन्ट अनिल कुमार दीक्षित , रविन्द्र कुमार , वीरेंद्र कुमार पांडेय , रजनी कांत सिंह , पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रहलाद सिंह , हरीश जायसवाल , सन्दीप जायसवाल , राम उजागर वर्मा , विनोद कुमार वर्मा , असगर अली व काफी सख्या मे क्षेत्र वाली मौजूद रहे ।