सर्वेश यादव की रिपोर्ट
वाराणसी । पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में सोमवार 28 मई की रात एक समाजसेवी लावारिश वृद्ध ( 75 ) को देखने गये पत्रकार अरुण कुमार सिंह के साथ नर्सिंग अफसर महेंद्र कुमार द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की लिखित तहरीर कैंट थाने पर देने के बाद भी पुलिस ने जहां अभी तक एफ़ आई आर दर्ज नही किया है । बाध्य होकर अरुण कुमार सिंह अपनी लड़ाई खुद लड़ रहे है । शनिवार को इस मामले की शिकायत लखनऊ मुख्यमंत्री के हेल्प लाइन नम्बर पर कर दी गई है ।
बताते चले कि 27 मई को समाचारपत्र ज्ञानशिखा टाइम्स के अंक में पंडित दीनदयाल अस्पताल में व्याप्त दुर्व्यवस्था को श्री सिंह ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था । जिसके बाद 28 मई की रात जब वह अस्पताल में भर्ती समाजसेवी को देखने मेडिकल वार्ड में गये तो वहां तैनात नर्सिंग अफसर महेंद्र कुमार ने दुबारा खबर छापने पर जेल भेजवा देने की धमकी दी । मन बढ अफसर गाली गलौज देने लगा। जिससे नाराज़ पत्रकार ने सी एम एस , डी एम को फोन मिलाया । तो इन अधिकारियों का फोन नही उठा । बाद में कमिश्नर से बात कर उनसे शिकायत की गयी । वहीँ इस मामले की लिखित तहरीर दूसरे दिन इंस्पेक्टर कैंट को दी गयी परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी है ।