रिपोर्ट-राघवेन्द्र तिवारी
लखनऊ।मोहनलालगंज कस्बे के एक मकान में ग्यारह दिन पहले घर में रखे पटाखो में हुये विस्फ़ोट में घायल शकील ने रविवार की सुबह इलाज के दौरान सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया।पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुँचने पर परिजनो ने देर शाम अन्तिम संस्कार किया।
मोहनलालगंज कस्बे में बस स्टाप के पीछे बनी कालोनी के एक मकान में बीती10 अप्रैल को घर में रखे पटाखो व सिलेंडर विस्फोट में बुरी तरह घायल हुये शकील(35वर्ष) की रविवार की सुबह 6बजे के करीब इलाज के दौरान सिविल में अस्पताल में मौत हो गयी।वही शाम को पोस्टमार्टम के बाद शकील का शव घर पहुँचने पर कोहराम मच गया पत्नी मारूफा पति का शव देखकर बेसुध हो गयी ओर दहाङे मार कर रोने लगी।विस्फोट में मारूफा भी घायल हुयी थी जिसे कुछ पहले डाक्टरो ने अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था।