साजिद अंसारी/हेमंत मिश्र
मिर्ज़ापुर के पटेहरा में सुगापाख कला के लोग बूद बूद पानी के लिए तरस रहे हैं ग्राम प्रधान से कई बार हैंडपंप ठीक कराने का निवेदन करने के वावजूद भी, ग्रामप्रधान रीना देवी ने सरकारी हैंडपम्प की मरम्मत कराना मुनासिव नही समझा और बजट का बहाना करके मामले को टाल देना उनकी आदत मे सुमार हो गया ,इसकी शिकायत बी.डी.ओ से भी किया लेकिन अभी तक मरम्मत नहीं कराया गया।
जिससे करीब दो दर्जन परिवार पानी के लिये कोसो जद्दोजहद करके अपना प्यास बुझा रहे हैं अब तो लोग यही बाते कर रहे हैं कि शासन द्वारा पेयजल पर लाखो रूपये क्या केवल कागज पर खर्च होते हैं या अधिकारीयो व ग्राम प्रधान के खर्च के लिए है इसी वजह से लोगो का शासन के प्रति विश्वास टूट रहा है और लोगो मे आक्रोश भी हैं ।