चन्दौली पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक तथा गिरफ्तारी अभियान तथा सन्दिग्ध व्यक्ति/वस्तुओं की चेकिंग अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 05-06-2018 उ0नि0 विवेक त्रिपाठी थाना चकिया द्वारा मय फोर्स के साथ बेलावर के पास से चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक सन्दिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा। वहाँ मौजूद पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली से उसे रोककर उसकी तलाशी ली, तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास से 5 किग्रा0 गांजा बरामद हुआ इस पर अभियुक्त सुल्तान उर्फ हुसैन के विरुद्ध थाना चकिया पर *मु0अ0स0 112/18 धारा 8/20 N.D.P.S. Act* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवायी की गयी । अभियुक्त सुल्तान उर्फ हुसैन शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना चकिया जनपद चन्दौली पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत जिनका विवरण दिया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
सुल्तान उर्फ हुसैन पुत्र हनीफ निवासी बेलावर थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
*अपराधिक इतिहासः-*
1- मु0अ0स0 113/18 धारा 419/420/406 IPC थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
2- मु0अ0स0 66/18 धारा 356 IPC थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
3- मु0अ0स0 226/17 धारा 419/420/504/506/394 IPC थाना चकिया जनपद चन्दौली।
4- मु0अ0स0 129/12 धारा 406/420/504/506/380 IPC थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
5- मु0अ0स0 124/12 धारा 406 IPC थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
6- मु0अ0स0 43/11 धारा 352/323/504/506 IPC थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
*विवरण बरामदगीः-*
गांजा 5 किग्रा0
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में*
1.उ0नि0 विवेक त्रिपाठी मय हमराह फोर्स थाना चकिया शामिल।