राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर। आगामी 28 जून को प्रधानमंत्री के मगहर आगमन पर मण्डलायुक्त बस्ती दिनेश सिंह ने तैयारी की समीक्षा किया। उन्होने निर्देश दिया कि सम्पूर्ण व्यवस्था मानक के अनुरूप करायें। कार्यक्रम स्थल पर तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारी का फोटो पहचान पत्र होना चाहिये। उन्होने कहा कि हेलीपैड उचित स्थान पर बनाया जाय। 3 हेलीपैड बनेगे। सुरक्षा और एम्बुलेन्स की पर्याप्त व्यवस्था हो। फ्लीट में अलग से एम्बुलेन्स रहे। सेफ हाउस अलग से बनाया जाय। इसमें आवश्यक बल एवं स्टाफ की व्यवस्था हो। उन्होने ट्रैफिक रेगूलेशन पर विशेष बल दिया। उन्होने कहा कि गोरखपुर एवं खलीलाबाद से आने वाले वाहनों, बसो आदि की पार्किग सुनिश्चित कराये। जनता के आने एवं जाने का रास्ता हो। मजबूत बैरिकेडिग हो। महिलाओं की चेकिग के लिए महिला पुलिस लगाई जाय। स्थानीय अभिसूचना इकाई को सक्रिय रखें। जनसभा स्थल पर पर्याप्त सुई एवं पेयजल की व्यवस्था रखी जाय। इसकी जिम्मेदारी जिला पंचायत राज अधिकारी और नगर पालिका भी होगी। मोबाइल टायलेट लगाये। विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करे। सीएमओ ने बताया कि जनसभा स्थल पर दो स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा जिसमें जनता के लिए दवायें आदि उपलब्ध रहेगा। ओ0आर0एस0 पैकेट का घोल, बुखार, उल्टी, दस्त की दवायें उपलब्ध रहेगी। डीआईजी राकेश शंकर ने कहा कि सभी अधिकारी पूरी मुस्तैदी से सौपे गये कार्यो को पूरा करें। किसी प्रकार की जानकारी सम्बन्धित अधिकारी को उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस0 चैधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जिम्मेदारी सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपी गयी है। वे तद्नुसार कार्यो को सम्पन्न करें। प्रतिदिन की रिपोर्ट सांय उन्हे ए0डी0एम0 को उपलब्ध करायें। बैठक में पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय, एडीएम रणविजय सिंह, सीडीओ हाकिम सिंह, सीएमओ डा0 अभय चन्द श्रीवास्तव आदि ।