जमीर अंसारी की रिपोर्ट
सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र के खेवन्धा
संपर्क मार्ग पर आज सुबह ग्रामीणों द्वारा एक युवक का शव सड़क के किनारे पढ़ा देखा देखते ही देखते ये खबर जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त खेवन्धा गांव निवासी महेश कुमार पुत्र कल्यानी (21वर्ष) के रूप में किया जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को हुई रोते-बिलखते पहुंच कर हत्या कर फेंके जाने की बात करने लगे मृतक के पिता ने संचालित दोनों बालू साइडों पर रास्ते के विवाद बताते हुए पुत्र की हत्या की गई ।
इस बात की तहरीर स्थानीय पुलिस को देते हुए 2 लोगों पर नाम दज आरोप भी लगाया और बताया कि कुछ दिन पूर्व शिवा व अखिलेश पाल द्वारा मेरे पुत्र की हत्या करने की धमकी दी गई थी ।
वही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवा दिया इस बावत पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत ही मामला स्पष्ट हो पाएगा फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।